विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

वाराणसी भगदड़ : स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने यूपी सरकार को सभी जरूरी सहयोग का भरोसा दिया

वाराणसी भगदड़ : स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने यूपी सरकार को सभी जरूरी सहयोग का भरोसा दिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वाराणसी और चंदौली की सीमा पर राजघाट पुल पर शनिवार को हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया. भगदड़ में 24 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 अन्य घायल हो गए.

नड्डा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र ने राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से पहले ही बात की है और सभी जरूरी सहयोग का भरोसा दिया है.

नड्डा ने ट्वीट किया, 'वाराणसी में जनहानि से बहुत दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेपी नड्डा, वाराणसी, वाराणसी भगदड़, सीके मिश्र, JP Nadda, Varanasi, Varanasi Stampede, CK Mishra