विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

उत्तर प्रदेश में वैन में आग लगने से 14 लोग जिंदा जले

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बताया जा रहा है कि प्रबुद्धनगर के पास गैस किट में विस्फोट के चलते इस वैन में आग लग गई। मरने वाले सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
प्रबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के प्रबुद्धनगर के नजदीक एक मारुति वैन में आग लग जाने से 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। कुछ अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गैस किट में विस्फोट के चलते वैन में आग लगी। प्राप्त सूचना के अनुसार मरने वाले लोग लोनी के रहने वाले थे, जो एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

वैन में 16 लोग सवार थे। जब यह कांधला के एलम के पास पहुंची, तो अचानक गैस कीट में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते वैन आग के गोले में बदल गई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार में आग, Car Catches Fire, Fire In Car, जल उठी कार