विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के लिए यात्रा फिर शुरू, चार दिनों से थी बंद

जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के लिए यात्रा फिर शुरू, चार दिनों से थी बंद
फाइल फोटो
जम्मू:

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा लगातार चार दिनों तक निलंबित रहने के बाद सोमवार की सुबह फिर शुरू कर दी गई। जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा निलंबित कर दी गई थी।

हालांकि यात्रा को केवल पुराने मार्ग पर शुरू किया गया है और दो नए मार्गों को भूस्खलन के कारण बंद रखा गया है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनदीप के भंडारी ने बताया, 'चार दिनों के लिए यात्रा को निलंबित रखने के बाद आज सुबह से पवित्र गुफा के लिए यात्रा शुरू कर दी गई। भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए यात्रा निलंबित रखी गई थी।'

उन्होंने बताया कि यात्रा को केवल पुराने मार्ग पर ही शुरू किया गया है और दोनों नए मार्गों को अभी भी भूस्खलन के कारण बंद रखा गया है।

उन्होंने बताया कि वहां यात्रा शुरू करने में अभी भी दो दिनों का और वक्त लगेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com