विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2019

जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश की एटीएस ने खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस विंग ने सहारनपुर से जैश के दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार.
नई दिल्ली:

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में अलर्ट है. उत्तर प्रदेश की एटीएस ने खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जाता है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा- खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार को एटीएस विंग ने सहारनपुर में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. दोनों कश्मीर से हैं. एक संदिग्ध आतंकी शहनवाज कुलगाम का तो दूसरा आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है. उनके पास से दो हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले को लेकर शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना- US और यूरोप की ओर देखने की बजाय खुद लड़नी होगी लड़ाई

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि  शहनवाज के बारे में पता चला है कि वह ग्रेनेड बनाने में एक्सपर्ट है.. हम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यह जांच करेंगे कि वे कब कश्मीर से सहारनपुर पहुंचे और उन्हें कौन फंडिंग कर रहा है, उनका टारगेट क्या है. हम जम्मू और कश्मीर पुलिस के संपर्क में हैं.यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर कहा- यह दुश्मनों को संदेश है कि वह देश में कहीं छुपने में सक्षम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर बोले सऊदी अरब के विदेश मंत्री, अगर जैश के खिलाफ हैं सबूत तो...

यूपी तक जैश की पहुंच
जिस ढंग से सहारनपुर से जैश से ताल्लुक रखने वाले दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तारी हुई है, उससे पता चलता है कि आतंकी संगठन जैश की जड़ें यूपी में भी पहुंच चुकीं हैं.कहा जा रहा है कि दोनों संदिग्ध आतंकी छात्र के रूप में सहारनपुर में रह रहे थे. खुफिया सूचना के आधार पर पिछले कुछ दिनों से यूपी पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता दोनों की तलाश में जुटा था. आखिरकार गुरुवार को कामयाबी मिल ही गई. 

वीडियो- पुलवामा आतंकी हमला: 'मुंहतोड़ जवाब मिलेगा' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com