विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

अमेरिकी रिपोर्ट गुजराती लोगों का सम्मान : मोदी

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गुजरात के बारे में अमेरिकी कांग्रेस अनुसंधान सेवा की रिपोर्ट राज्य के छह करोड़ लोगों के लिए एक और सम्मान है। इस रिपोर्ट में गुजरात के विकास के लिए मोदी सरकार की तारीफ की गई है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, छह करोड़ गुजरातियों को एक और सम्मान। अमेरिकी रिपोर्ट गुजरात के प्रभावी शासन की प्रशंसा करती है। रिपोर्ट में मोदी की जमकर तारीफ की गई है। इसमें कहा गया है कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि का एक महत्वपूर्ण वाहक बन गया है। मुख्यमंत्री ने आगे अपने ट्वीट में कहा, जय जय गर्वी गुज। सीआरएस की रिपोर्ट में कहा गया है, शायद भारत में प्रभावी शासन और जबर्दस्त विकास का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण गुजरात में देखने को मिलता है जहां विवादास्पद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल फीताशाही को हटाते और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए आर्थिक प्रक्रिया को सरल बनाया है जिससे राज्य राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि का एक महत्वपूर्ण वाहक बन गया है। मई 2005 में हालांकि अमेरिका ने 2002 के वीभत्स गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के चलते मोदी को वीसा देने से इंकार कर दिया था। अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र और द्विदलीय इकाई सीआरएस अमेरिकी सांसदों के हितों से जुड़े मुद्दों पर समय-समय पर रिपोर्ट तैयार करती रहती है। सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 2002 के दंगों में अपनी कथित भूमिका से लगे दागों को पीछे छोड़ते हुए मोदी ने आधुनिक सड़कों और ऊर्जा ढांचे पर भारी निवेश किया है और हाल के वषो में राज्य की सालाना वृद्धि 11 प्रतिशत से अधिक रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी, रिपोर्ट, नरेंद्र मोदी, गुजरात, US, Report, Gujarat, Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com