विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से करते थे 'बैंक फ्रॉड', US कोर्ट से 2 भारतीयों को 27 महीने की जेल

न्यू जर्सी की एक संघीय अदालत के जिला न्यायाधीश जोसेफ रोड्रिगेज़ ने जीशान खान (22) और माज़ अहमद शम्सी (24) को मंगलवार को 27 माह की सजा सुनाई. दोनों को पहले ही ‘वायर' धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था.

कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से करते थे 'बैंक फ्रॉड', US कोर्ट से 2 भारतीयों को 27 महीने की जेल
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, भारत में स्थित कुछ कॉल सेंटर का उपयोग कर पीड़ितों को रोबोकॉल की गईं.
वाशिंगटन:

अमेरिका की एक अदालत ने दो भारतीयों को अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 27 माह कैद की सजा सुनाई है. उन्हें अमेरिकी नागरिकों से ‘वायर' धोखाधड़ी के जरिये 6,00,000 डॉलर से अधिक रकम लेने का दोषी ठहराया गया है.

न्यू जर्सी की एक संघीय अदालत के जिला न्यायाधीश जोसेफ रोड्रिगेज़ ने जीशान खान (22) और माज़ अहमद शम्सी (24) को मंगलवार को 27 माह की सजा सुनाई. दोनों को पहले ही ‘वायर' धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था.

कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी रेचेल ए होनिग ने कहा कि शम्सी और खान पर देश भर में 19 लोगों से धोखाधड़ी से ‘वायर ट्रांसफर' के जरिए 618,000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने के आरोप तय किए गए थे. ‘वायर ट्रांसफर', बैंक ट्रांसफर या क्रेडिट ट्रांसफर, एक व्यक्ति या संस्था से दूसरे व्यक्ति को ‘इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर' करने का एक तरीका है.

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, भारत में स्थित कुछ कॉल सेंटर का उपयोग कर पीड़ितों को रोबोकॉल की गईं. फोन करने वाले स्वयं को सामाजिक सुरक्षा प्रशासन, एफबीआई या औषधि प्रवर्तन प्रशासन की एजेंसियों के अधिकारी बताते थे और पीड़ित को अपनी बात न मानने पर कानूनी या वित्तीय मुकदमों में फंसाने की धमकी देते थे. कभी वे पीड़ित को अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी के ‘अधिकारी' से बात करने के लिए कहते और वह ‘अधिकारी' पीड़ित के ‘पर्सनल कंप्यूटर' तक पहुंच हासिल कर उसके बैंक खाते का ब्यौरा ले लेता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com