Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिदंबरम के इस्तीफे की भाजपा की मांग और किसानों की उपेक्षा किए जाने के जद यू के आरोपों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हंगामे के चलते सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जद यू के शरद यादव ने प्रश्नकाल स्थगित कर किसानों की उपेक्षा किए जाने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इसके साथ ही भाजपा के यशवंत सिन्हा ने मलेशिया स्थित कंपनी के संबंध में चिदंबरम पर लगे नए आरोपों को उठाया। भाजपा और जद यू सदस्य अपनी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। भाजपा सदस्य चिदंबरम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया, लेकिन भाजपा और जद यू सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा जारी रखा। शोरशराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने साढ़े 11 बजे सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए 12 बजे तक स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वित्तमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान साल 2006 में मलेशिया स्थित मैक्सिस को एयरसेल की बिक्री की इजाजत देने में देर की थी, ताकि कथित तौर पर उनके बेटे कार्ती को लाभ हो सके। चिदंबरम के बेटे ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसद में हंगामा, चिदंबरम के इस्तीफे की मांग, लोकसभा में हंगामा, पी चिदंबरम, Uproar In Parliament, Uproar In Lok Sabha, Uproar On Chidambaram