
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
कुरुक्षेत्र:
केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने निजी क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के लोगों के लिए आरक्षण की सोमवार को मांग की और इनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए एकजुट प्रयास का आह्वान किया.
समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि के मौके पर यहां एक रैली में उन्होंने कहा, ''सरकारी नौकरियों में ओबीसी से केवल पांच प्रतिशत लोग हैं, जबकि न्यायपालिका में इनकी उपस्थिति नगण्य है.''
गरीबोन्मुखी नीतियां लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने ओबीसी संगठनों से एकजुट होकर प्रयास करने और अपने अधिकार लेने के लिए एक मंच तैयार करने का आह्वान किया.
इस रैली का आयोजन कुरुक्षेत्र से उनकी पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी ने निजी रूप से किया था. इस बीच, भाजपा की ओबीसी शाखा ने महात्मा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर अपना आधिकारिक कार्यक्रम कैथल में आयोजित किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि के मौके पर यहां एक रैली में उन्होंने कहा, ''सरकारी नौकरियों में ओबीसी से केवल पांच प्रतिशत लोग हैं, जबकि न्यायपालिका में इनकी उपस्थिति नगण्य है.''
गरीबोन्मुखी नीतियां लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने ओबीसी संगठनों से एकजुट होकर प्रयास करने और अपने अधिकार लेने के लिए एक मंच तैयार करने का आह्वान किया.
इस रैली का आयोजन कुरुक्षेत्र से उनकी पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी ने निजी रूप से किया था. इस बीच, भाजपा की ओबीसी शाखा ने महात्मा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर अपना आधिकारिक कार्यक्रम कैथल में आयोजित किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं