उत्तर प्रदेश के शामली जिले (Shamli district) की पुलिस के सामने एक 'अजीबोगरीब' आग्रह (Unusual request) किया गया है. दो फुट (two-foot-tall man) के अजीम ने पुलिस से अपने लिए दुल्हन तलाशने (Find a bride) का अनुरोध किया है. 26 वर्ष के अजीम ने मंगलवार को शामली के महिला पुलिस स्टेशन में गुहार लगाते हुए कहा कि परिवार के सदस्य उसकी शादी नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस से अपने लिए उपयुक्त दुल्हन तलाशने का अनुरोध किया है. हालांकि अजीम को इस मामले में सफलता नहीं मिली है. पुलिस स्टेशन की SHO नीरज चौधरी ने कहा है कि लोगों की शादी तय करने में पुलिस का कोई रोल नहीं है. नीरज ने कहा, 'हम उस स्थिति में मदद कर सकते हैं जब जोड़ों के बीच विवाद हो लेकिन किसी शख्स के लिए दुल्हन तलाशना हमारा काम नहीं है.'
3 फुट 7 इंच का बॉडी बिल्डर, अपने से दोगुने लंबे पहलवानों को चुटकियों में कर देता है चित
अजीम, जिनका परिवार यूपी के कैराना में रहता है, ने कहा परिजन उनकी शादी तो करना चाहते है लेकिन कोई शादी के लिए इच्छुक तो होना चाहिए. अजीम के भाई मोहम्मद नईम ने कहा, 'वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उनके दोनों हाथों में समस्या है. हम चाहते हैं कि उनकी (अजीम की) शादी किसी ऐसे से हो जो उनका ध्यान रखे.' उन्होंने कहा कि हमें मुरादाबाद के प्रस्ताव सहित कई प्रस्ताव मिले हैं और हम दुल्हान को देखने के लिए वहां की यात्रा की योजना बना रहे हैं. हालांकि अजीम ने दावा किया कि परिवार के सदस्य उनकी शादी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं