विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

यूपी में मंत्री का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला

यूपी में मंत्री का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला
गोंडा: उत्तर प्रदेश में एक मंत्री का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पुलिस अधिकारी का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है, जिससे यह संकेत जाता है कि उक्त अधिकारी को दंडित किया गया है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक नवनीत राणा ने राज्य में मंत्री का दर्जा पाए चीनी निगम के अध्यक्ष केसी पांडेय के खिलाफ फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था, जिसमें पांडेय ने पुलिस को अपने एक करीबी सहयोगी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए कहा था।

पांडेय ने यह रिश्वत मासिक रूप से लेने की बात कही थी और बदले में पशुओं की तस्करी की छूट देने के लिए कहा था। पांडेय, जो सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं, ने हालांकि अब इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि फोन के जरिये रिकॉर्ड की गई आवाज उनकी है या नहीं। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय अदालत से पांडेय के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया है, जिस पर जल्द फैसला आ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केसी पांडेय, नवनीत राणा, समाजवादी पार्टी, एसपी का ट्रांसफर, KC Pandey, Navneet Rana, Samajwadi Party