विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

यूपी पुलिस के लिए सर्कुलर जारी, 'दबंग' जैसी फिल्मों से सीख लेने की हिदायत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्कुलर में पुलिसकर्मियों को 'शोले' के संजीव कुमार, 'जंजीर' के अमिताभ बच्चन, 'शक्ति' के दिलीप कुमार, 'सिंघम' के अजय देवगन और 'दबंग' के सलमान खान से सबक लेकर अच्छे तरीके से काम करने की बात कही गई है।
नई दिल्ली: यूपी पुलिस की गिरती साख को बचाने के लिए और लोगों के बीच पुलिस के विश्वास को बढ़ाने के लिए राज्य के आला अधिकारियों ने एक नायाब तरीका खोजा है। विभाग में बांटे गए एक सर्कुलर में पुलिस अधिकारियों को दबंग पुलिसवालों पर बनी फिल्मों से सीख लेने की हिदायत दी गई है।

इस पर्चे में कहा गया है कि जनता ने ऐसी फिल्मों को हाथों-हाथ लिया है, जिसमें पुलिसवालों को मजबूती से जुर्म और अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए दिखाया गया है।

सर्कुलर में पुलिसकर्मियों को 'शोले' के संजीव कुमार, 'जंजीर' के अमिताभ बच्चन, 'शक्ति' के दिलीप कुमार, 'सिंघम' के अजय देवगन और 'दबंग' के सलमान खान से सबक लेकर अच्छे तरीके से काम करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने के दौरान 12 पुलिवालों पर कत्ल का मुकदमा दर्ज किया गया है, तीन पुलिसवालों को फांसी और चार पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी पुलिस, पुलिस के सर्कुलर, दबंग से नसीहत, फिल्मों से नसीहत, UP Police, UP Police Circular, Dabangg For Motivation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com