
आजम खान (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत रंजिश रखने का आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश की कई विकास योजनाओं में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। खासतौर पर अल्पसंख्यक और नगर विकास विभाग के बजट में कटौती की जा रही है।
आजम ने एक बयान में कहा कि केंद्र गंगा की सफाई का ढोंग कर रही है। गंगा एक्शन प्लान के नाम पर हो रहे घोटाले का पदार्फाश किया जाएगा। केंद्र सरकार हमसे कहती है कि इतने हिस्से में गंगा की सफाई प्रदेश सरकार कराए। अब इतने-इतने से तो गंगा साफ नहीं होगी। गंगा साफ होगी तो पूरी होगी।
महाराष्ट्र सरकार के मदरसों पर रोक लगाने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदी और अंग्रेजी भाषा है, वैसे ही मदरसों में अरबी और उर्दू भाषा की शिक्षा दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार यदि मदरसों पर रोक लगाती है तो यह गलत है। प्रदेश में ऐसा नहीं होने देंगे। यहां मदरसों को ग्रांट पर लिया जा रहा है। अब तक 60 फीसद मदरसे ग्रांट पर लिए जा चुके हैं।
आजम ने एक बयान में कहा कि केंद्र गंगा की सफाई का ढोंग कर रही है। गंगा एक्शन प्लान के नाम पर हो रहे घोटाले का पदार्फाश किया जाएगा। केंद्र सरकार हमसे कहती है कि इतने हिस्से में गंगा की सफाई प्रदेश सरकार कराए। अब इतने-इतने से तो गंगा साफ नहीं होगी। गंगा साफ होगी तो पूरी होगी।
महाराष्ट्र सरकार के मदरसों पर रोक लगाने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदी और अंग्रेजी भाषा है, वैसे ही मदरसों में अरबी और उर्दू भाषा की शिक्षा दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार यदि मदरसों पर रोक लगाती है तो यह गलत है। प्रदेश में ऐसा नहीं होने देंगे। यहां मदरसों को ग्रांट पर लिया जा रहा है। अब तक 60 फीसद मदरसे ग्रांट पर लिए जा चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आजम खां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विकास योजनाएं, केंद्र का सहयोग, Azam Khan, Prime Minister Narendra Modi, Development Projects