विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2013

यूपी : अस्पताल में रिक्शेवाले ने दिया इंजेक्शन, बच्चे की मौत

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक बच्चे को वहां मौजूद एक रिक्शावाले ने इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि जिस समय बच्चे को अस्पताल में लाया गया था, वहां बच्चों का डॉक्टर मौजूद था। उसने बच्चे को देखा और फार्मासिस्ट से उसे इंजेक्शन देने की बात कही। फार्मासिस्ट ने यह काम वहां मौजूद रिक्शावाले को सौंप दिया। यह रिक्शेवाला अस्पताल परिसर में ही रहता है और शवों को ले जाने का काम करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्टरों की लापरवाही, यूपी में बच्चे की मौत, रिक्शावाले ने दिया इंजेक्शन, Doctor Negligence, Chid Dead In UP, Injection By Rickshaw Puller
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com