विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2014

यूपी : नौ मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

लखनऊ:

कानपुर में 24 जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में नौ मेडिकल कॉलेज के छात्र हड़ताल पर चले गए हैं। दरअसल, पूरा मामला कानपुर में जूनियर डॉक्टरों वहां के सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के बीच विवाद से शुरू हुआ।

जूनियर डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने सपा विधायक पर हमला किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों पर जमकर लाठीचार्ज किया और 24 जूनियर डॉक्टरों को गिरफ़्तार कर लिया।

इसके बाद से करीब नौ ज़िलों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों की इस हड़ताल की वजह से प्रदेश में मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जूनियर डॉक्टरों पर इल्ज़ाम है कि उन्होंने एक सपा एमएलए पर जानलेवा हमला किया। अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वह मामाले की जांच कराएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर के जूनियर डॉक्टर, यूपी के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, विधायक से डॉक्टरों की भिड़ंत, सपा विधायक इरफान सोलंकी, Kanpur Junior Doctors, Junior Doctors Of UP On Strike, SP MLA Irfan Solanki
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com