Meerut:
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त छह लोगों को लगभग एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक जिले के परतापुर इलाके में रविवार रात पुलिस और विशेष कारवाई बल (एसओजी) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। परतापुर थाना प्रभारी बीपी पुष्कर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में से कुछ नोएडा और गाजियाबाद के संस्थानों से विभिन्न कोर्स कर रहे हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने की फिराक में थे। पुष्कर ने कहा कि प्रारम्भिक जांच के मुताबिक गिरफ्तार लोग पिछले दो-तीन वर्षों से इस धंधे में शामिल हैं। गाजियाबाद तथा नोएडा के अलावे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी ये लोग नशीले पदार्थों की आपूर्ति करते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेरोइन, मेरठ, यूपी