विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

यूपी को मिला 45 हजार करोड़ का पैकेज

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने यूपी के लिए 45 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर कर दिया है। यह पैकेज केंद्र सरकार की कई योजनाओं के लिए हैं जो कई वजहों से लंबित पड़ी थीं।

इनमें राज्य सरकार की विफलता के कारण भी कई योजनाओं को रोक दिया गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 93 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मांगा था लेकिन केंद्र सरकार ने फिलहाल 45 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को ही मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री के सलाहकार पुलक चटर्जी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया।

राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रणब का समर्थन किया है। इस पैकेज को उससे जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, UP, 45 हजार करोड़ का पैकेज, Rs.45000Cr Package
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com