विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

यूपी चुनाव 2017: जानिए सुबह 9 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी चुनाव 2017: जानिए सुबह 9 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. एएनआई के मुताबिक बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक 12%, अलीगढ़ में 10.5%, फ़िरोज़ाबाद जिले में 11%, फ़िरोज़ाबाद में 11%, शिकोहाबाद में 10%, जसराना में 9%, टूंडला में 10%, सिरसागंज में 11%, मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में 15% मतदान दर्ज किया गया है.

इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगी. पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (ये हैं प्रमुख चेहरे)

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई है. (ये हैं खास सीटें)

पहले चरण के तहत इन सीटों पर हो रहा है मतदान

शामली : कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

बागपत : छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

गाजियाबाद : की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान होगा.

हापुड़ : धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ़ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

मथुरा : छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा.

फिरोजाबाद : टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी चुनाव 2017, यूपी में पहले चरण का मतदान, शामली, गाजियाबाद, मथुरा, 9 बजे तक का मतदान, शिकोहाबाद, सिरसागंज, अलीगढ़, UP Elections 2017, UP First Phase Voting, Shamli, Ghaziabad, Up Poll Voting Till 9 AM, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com