विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

यादव परिवार की जंग के बीच सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें तेज

यादव परिवार की जंग के बीच सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें तेज
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सब कुछ इस पर निर्भर होगा कि सपा कांग्रेस को कितनी सीटें देती है
20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन की राय दी
राहुल और अखिलेश एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं
लखनऊ: सियासी गठबंधन के इस मौसम में यूपी विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन की चर्चा चली है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों दल इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन यह बहुत कुछ इस पर निर्भर होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीटें देती है.

हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन की राय दी है. हाल के दिनों में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे की तारीफ़ भी की, जिससे इन अटकलों को और बल मिल रहा है.

वैसे यादव परिवार की जंग में सबसे बड़ा मुद्दा अमर सिंह हैं. मुलायम उन्हें भाई कहते हैं और अखिलेश यादव दुश्मन. मुलायम मानते हैं कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया है जबकि अखिलेश को यकीन है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं. मुलायम उनका साथ छोड़ने को तैयार नहीं, लेकिन अखिलेश के साथी उनका पुतला जला रहे हैं. आखिर इस शख्स में ऐसा क्या है, जो पिता के जितना करीब है, बेटे से उतना ही दूर. सो परिवार की जंग अभी जल्द सुलझने के आसार नहीं दिख रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, सपा, कांग्रेस, SP, Congress, Samajwadi Party Alliance With Congress