विज्ञापन
This Article is From May 31, 2021

UP Corona News : यूपी में एक जिले को छोड़कर सभी में कोरोना के 100 से कम नए मामले मिले

UP Corona Update :उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में मिले 1,497 नये मरीजों के मुकाबले 5,491 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. यूपी में अब तक 16,33,947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

UP Corona News : यूपी में एक जिले को छोड़कर सभी में कोरोना के 100 से कम नए मामले मिले
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से घट रहे हैं
लखनऊ:

यूपी में कोरोना वायरस (UP Corona virus News) के 1497 नए मामले सोमवार को सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 151 मरीजों ने दम तोड़ा. यूपी में कोरोना के मामलों में कमी के बीच 1 जून से लॉकडाउन में ढील भी दी गई है. यूपी के 55 जिलों में बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे. हालांकि नोएडा-गाजियाबाद जैसे 20 जिलों में अभी छूट नहीं होगी. सिर्फ एक जिले मेरठ को छोड़कर बाकी सभी में कोरोना के नए मामले 100 से कम रहे. जबकि गोरखपुर-कुशीनगर में सर्वाधिक मरीजों की मौत हुई.

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने कहा  कि यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. उत्तर प्रदेश में ऐसे एक्टिव केस घटकर 37,044 रह गए हैं, जो 30 अप्रैल के सक्रिय मरीजों 3,10,783 की तुलना में 88.01 फीसदी कम है. यूपी में पिछले 24 घंटे के अंदर 151 संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 20,497 तक पहुंच गया है. जबकि 1,497 नए मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,91,488 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में मिले 1,497 नये मरीजों के मुकाबले 5,491 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. यूपी में अब तक 16,33,947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को राज्‍य में 3.12 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.94 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सिर्फ मेरठ में 105 नये मरीज पाए गए.

बाकी सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 के नीचे रही. इनमें लखनऊ में 84, सहारनपुर में 78, गोरखपुर में 73, वाराणसी में 67, गौतमबुद्धनगर में 68, बुलंदशहर में 62 और सिद्धार्थनगर में 61 नये मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 48 मौतें कुशीनगर और इसके बाद 16 मौतें गोरखपुर जिले में हुई हैं. प्रयागराज, झांसी, गाजियाबाद और मेरठ में 6-6 मरीजों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com