विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

यूपी में बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ सके राज्यपाल

यूपी में बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ सके राज्यपाल
उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाइक (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानमण्डल के बजट सत्र की शुक्रवार को हंगामेदार शुरआत हुई। सदन में विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और नारेबाजी की वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सके। राज्यपाल राम नाइक संयुक्त सदन में जैसे ही अपना अभिभाषण करने के लिये खड़े हुए, बसपा सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गये।

सरकार विरोधी नारे वाले बैनर लिए थे विपक्षी सदस्‍य
बसपा, कांग्रेस और रालोद के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते देखे गए। कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे। सत्र की इस हंगामाखेज शुरआत के दौरान सत्तारूढ़ सपा के साथ-साथ भाजपा के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे।

20 मिनट तक ही अभिभाषण पढ़ पाए राम नाइक
राज्यपाल ने लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा, लेकिन 109 पृष्ठ के अभिभाषण को वह पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का जिक्र किया और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com