उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में 100 संभावित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज (रविवार, 26 सितंबर) को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दूसरी सूची में 70 सीटों के लिए के संभावित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने विधानसभा प्रभारियों के नाम घोषित करते हुए बताया कि ये साथी पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक अपने क्षेत्र में प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे. इनका काम सही रहा तो इन्हें ही पार्टी उस क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बनाएगी.
आप ने दूसरी सूची में पिछड़े वर्ग से 29 प्रभारी बनाकर सबसे ज्यादा (40 फीसदी से ज्यादा) प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इससे पहले पहली सूची में 100 में से 35 नाम पिछड़ा वर्ग से थे. वहीं, दूसरी सूची में 19 ब्राह्मण, 13 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी जगह दी गई है.
सभाजीत सिंह ने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, "सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है. प्रबुद्ध वर्ग को इसमें समुचित को प्रतिनिधित्व देने का पूरा प्रयास किया गया है." इस सूची में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से ललित वाल्मीकि और बक्शी का तालाब सीट से पंकज यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.
पुराने नेताओं का कांग्रेस छोड़कर जाने का सिलसिला जारी, अब ललितेशपति त्रिपाठी ने पार्टी को कहा अलविदा
उधर, प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी करके दूसरी सूची में घोषित सभी विधानसभा प्रभारियों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों को हर घर तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को 300 यूनिट फ्री बिजली, बकाया बिल माफ़, किसानों की बिजली फ्री और 24 घण्टे बिजली आपूर्ति देने की केजरीवाल की गारंटी के बारे में लोगों को बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं