विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

यूपी : फोन से पूछा एटीएम नंबर, निकाले 38 हजार रुपये

यूपी : फोन से पूछा एटीएम नंबर, निकाले 38 हजार रुपये
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बेहट के अन्तर्गत एटीएम वेरीफिकेशन के नाम पर महिला से फोन पर 16 अंकों का नंबर मालूम करके उसके खाते से 37,900 रुपये निकाल लिए।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि थाना बेहट के ग्राम मरवा निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी प्रियंका ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि उसका बेहट स्थित एसबीआई की शाखा में खाता है। गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें उसे अपना एटीएम वेरीफिकेशन कराने की बात कहकर उसका 16 अंकों का कोड नम्बर मांगा।

प्रियंका ने बैंक से कॉल आने की बात सोचकर अपना 16 अंकों का कोड बता दिया, जिसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आया, जिसका कोड भी उसने कॉल करने वाले को बता दिया। बाद मे पता चला कि उसके खाते से 37900 की रकम निकाल ली गई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, एटीएम से निकाले रुपये, एटीएम, UP, ATM, Withdrawal Rupees From ATM