विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

साफ सुथरा, शीघ्र न्याय दूर की कौड़ी: प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर

साफ सुथरा, शीघ्र न्याय दूर की कौड़ी: प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर
जस्टिस टीएस ठाकुर की फाइल फोटो
शिमला: प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने कहा कि उभरती सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति की चुनौतियों का सामना करने के लिए न्यायपालिका का 'अनुरूपी उन्नयन' अनिवार्य है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा , 'साफ सुथरा और शीघ्र न्याय अब भी दूर की कौड़ी बना हुआ है.' उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे के तीन स्तंभों के सामने कई चुनौतियां हैं जो चहुंओर प्रगति में बड़े आयाम रखती हैं.

न्यायमूर्ति ठाकुर ने यहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे स्तंभ के रूप में न्यायपालिका के सामने न्यायपालिका तक पहुंच आसान बनाने की अपनी कई चुनौतियां हैं और कई कारणों से साफ सुथरा एवं शीघ्र न्याय दूर की कौड़ी बना हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीएस ठाकुर, न्यायपालिका, न्याय व्यवस्था, TS Thakur, Speedy Justice, Justice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com