विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

Unlock 4: अंतरराज्यीय आवाजाही की होगी इजाजत, ई-पास की जरूरत नहीं

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नियम अनलॉक 4 के मुताबिक 1 सितंबर से लोगों को अब देश के भीतर कहीं भी यात्रा करने के लिए सरकारी वेबसाइटों पर ई-पास या पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी.

Unlock 4: अंतरराज्यीय आवाजाही की होगी इजाजत, ई-पास की जरूरत नहीं
लोगों को अब देश में कहीं भी आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नियम अनलॉक 4 के मुताबिक 1 सितंबर से लोगों को अब देश के भीतर कहीं भी यात्रा करने के लिए सरकारी वेबसाइटों पर ई-पास या पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोरोनोवायरस महामारी के बीच, कंटेनमेंट जोन के बाहर लोगों और सामान की एक राज्य से दूसरे राज्य या एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:Unlock 4: गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, 7 सितंबर से शुरू हो सकेगी मेट्रो सेवा

हालांकि अनलॉक 4 में क्वॉरंटीन नीति के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा भी अभी के लिए निलंबित है. केंद्र सरकार के नियम के अनुसार राज्य सरकारों को पूर्व परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोने के बाहर किसी भी स्थानीय लॉकडाउन को लागू की इजाजत नहीं दी गई है.

बता दें कि रात के कर्फ्यू ,राज्य-विशिष्ट लॉकडाउन ने अंतर-राज्यीय यातायात, माल की आवाजाही और व्यावसायिक गतिविधियों को प्रभावित किया है. अनलॉक 4 के तहत, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर (ओपन एयर थिएटर को छोड़कर) और इसी तरह की जगहों को छोड़कर सभी गतिविधियों और सुविधाओं की अनुमति होगी.

अनलॉक 4 : सात सितंबर से देशभर में चलेगी मेट्रो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: