
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
भारतीय सेना की अधिकारी मेजर सुमन गवानी को युद्ध-ग्रस्त देश दक्षिण सूडान में लैंगिक मुद्दों के समाधान में उनकी भूमिका के लिए संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है.
सुमन गवानी ने पिछले साल दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत महिला शांतिदूत के रूप में सेवा दी थी. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गवानी को ब्राजील की एक नौसेना कमांडर के साथ संयुक्त रूप से ''यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर पुरस्कार'' से सम्मानित किया गया.
उन्होंने कहा कि मेजर सुमन ने दक्षिण सूडान में वर्ष 2018-2019 के दौरान संयुक्त राष्ट्र के अभियान में बतौर सैन्य पर्यवेक्षक अपनी सेवा दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं