विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

कोरोना के संक्रमण से उबरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

केंद्र सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े भाजपा नेता संक्रमित हुए थे.

कोरोना के संक्रमण से उबरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कोरोना की जांच निगेटिव आने की जानकारी दी
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) कोरोना के संक्रमण से उबर चुकी हैं. स्मृति ईरानी ने गुरुवार को स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ईरानी 28 अक्टूबर को वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुईं थीं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था. स्मृति ईरानी के पास कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय है.

यह भी पढ़ेें- कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद स्मृति ईरानी ने शेयर किया मज़ेदार Meme, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खुशी जताते हुए कहा कि अब स्मृति ईरानी फिर से महिलाओं, बुनकरों और कामकाजी वर्ग के लिए अथक मेहनत से दोबारा काम कर पाएंगी.ईरानी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े भाजपा नेता संक्रमित हुए थे.बिहार चुनाव के दौरान सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज हुसैन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com