विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- IIT में पढ़कर लोग विदेश चले जाते हैं और फिर वहां बीफ खाते हैं, क्यों?

बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा है कि बच्चों को स्कूलों में भागवद गीता पढ़ानी चाहिए,

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- IIT में पढ़कर लोग विदेश चले जाते हैं और फिर वहां बीफ खाते हैं, क्यों?
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता केंद्रीय मत्स्यपालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर कहा है कि बच्चों को स्कूलों में भागवद गीता पढ़ानी चाहिए, हम बच्चों को इसाई मिशनरी के स्कूल में भेज देते हैं,  वो आइआइटी में पढ़कर इंजिनियर बन जाते हैं बाद में वो विदेश चले जाते हैं. जहां जाकर वो बीफ खाने लगते हैं. वो बीफ क्यों खाते हैं? वो बीफ खाते हैं क्योंकि हम उन्हें संस्कार और संस्कृति नहीं पढ़ाते हैं. 

इससे पहले भी कई मौकों पर उनके बयानों को लेकर विवाद हो चुके हैं. देश विरोधियों को पाकिस्तान भेजने के बयानों को लेकर वो काफी चार्चाओं में रहे थे. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि विपक्षी पार्टियां और ‘टुकड़े टुकड़े गैंग' मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चलने और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर पाकिस्तान की भाषा बोलने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सिंह ने आरोप लगाया कि ‘घुसपैठियों को बचाने के लिए' विरोधियों के इशारे पर CAA और NRC को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष और टुकड़े टुकड़े गैंग इन मुद्दों पर न केवल देश में दहशत पैदा करने के प्रयास कर रहे हैं बल्कि देश में 1947 की स्थिति को वापस लाना चाहते है.'

गिरिराज सिंह का हमला- 'जो काम मुगलों-अंग्रेजों ने नहीं किया उसे राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग...'

VIDEO: CAA के विरोध में बाबासाहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर, बताया हिंदू विरोधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com