स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कोरोना पीड़ित मरीजों से की बात, कहा - मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने यहां मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कोरोना पीड़ित मरीजों से की बात, कहा - मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन फाइल फोटो)

खास बातें

  • स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने मरीजों से की बात
  • वीडियो कॉल के माध्यम से हुई बात
  • मरीजों में उबरने के संकेत मिले हैं- हर्षवर्द्धन
नई दिल्ली :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने यहां मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री ने वीडियो काल के माध्यम से मरीजों से मंगलवार को बातचीत की. मंत्री के हवाले से इसमें कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं . उन्होंने दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत की जहां कोरोना वायरस के मरीज विभिन्न अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं. 

गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस को लेकर 6 नए केस सामने आए. ये पीड़ित केरल राज्य में पाए गए हैं. दुनिया में करीब 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का असर पड़ा है, जिसके चलते लाखों लोग चपेट में आ चुके हैं. भारत में अब तक कुल 53 लोग कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया. बता दें, कोरोनावायरस से प्रभावित ईरान में सैंकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं. कोरानावायरस से प्रभावित ईरान से भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार को 58 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच गया है. इन 58 भारतीयों को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वहां से बचाकर लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 56 हुई