विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

अफसोस कि स्वामी ने सोनिया-राहुल की यात्रा पर रोक लगाने की मांग की - कांग्रेस

अफसोस कि स्वामी ने सोनिया-राहुल की यात्रा पर रोक लगाने की मांग की - कांग्रेस
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 50-50 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट में सोनिया और राहुल गांधी की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मीडिया को जानकारी दी है कि 'अदालत ने दोनों पर किसी भी तरह की शर्त नहीं लगाई है और इस मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी।'

याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभियुक्तों के विदेश जाने पर रोक लगाने के लिए पासपोर्ट जमा करवाने की मांग की थी जिसे अदालत ने नामंज़ूर कर दिया। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा है कि कोर्ट ने पेशी से छूट देने से इंकार किया और 50 हज़ार के मुचलके पर ज़मानत दे दी है। अभियुक्तों ने आदेश को माना। कोर्ट ने यात्रा के मसले पर सहमति नहीं दिखाई।
 
उधर कोर्ट में सोनिया-राहुल गांधी की पैरवी करने वाले अभिषक मनु सिंघवी ने स्वामी की मांग पर काफी अफसोस जताया। सिंघवी ने कहा कि सैम पित्रोदा के अलावा सभी को बेल मिल गई है। पित्रोदा खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं आ पाए थे। अभिषेक ने यह भी कहा कि मीडिया द्वारा इस मामले को बेवजह तूल दिया गया। डॉ स्वामी ने उन लोगों के पासपोर्ट रखवाने की मांग की जो समाज में ज़मीनी तौर से जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
अफसोस कि स्वामी ने सोनिया-राहुल की यात्रा पर रोक लगाने की मांग की - कांग्रेस
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com