विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में 'जनता परिवार' के छह दलों का विलय आज संभव

मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में 'जनता परिवार' के छह दलों का विलय आज संभव
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जनता परिवार में छह दलों के विलय का एलान आज हो सकता है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इसमें शामिल होने वाले सभी दलों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

इसके तहत नए दल का नाम या तो समाजवादी जनता पार्टी या समाजवादी जनता दल और चुनाव चिन्ह 'साइकिल' रखा जा सकता है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आ रहा है, जब कुछ ही महीने बाद बिहार विधानसभा का चुनाव है, जबकि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है। मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है।

बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी महासचिव केसी त्यागी के अलावा जेडीएस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, समाजवादी जनता पार्टी प्रमुख कमल मोरारका और आईएनएलडी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव के शामिल होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले ही अपनी पार्टी का जनता परिवार में विलय का एलान कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनता परिवार, मुलायम सिंह यादव, आरजेडी, जेडीयू, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, Janata Parivar, Mulayam Singh Yadav, RJD, JDU, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav