उल्हासनगर में सीसीटीवी कैमरे में कैद व्यापारी की हत्या के फुटेज।
मुंबई:
मुंबई से सटे उल्हासनगर में दिल दहला देने वाली वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इलाके के केबल व्यावसायी सचदानंद कारिया की उनके दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकार्ड हुई है। जबरन वसूली के लिए सरेआम हत्या की यह वारदात उल्हासनगर में शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे हुई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि 2 लोग दफ्तर में घुसे। उनमें से एक ने अपनी पैंट की जेब से पिस्तौल निकाली और सामने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी पर गोली चला दी। वीडियो में सचदानंद खतरे को भांपकर पिस्तौल को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसी दौरान गोली चली जो उनके पेट में जा लगी। घबराकर वे फिर से अपनी कुर्सी पर बैठ गए। हमलावर ने एक और गोली दागी लेकिन निशाना चूक गया।
वारदात के वक्त उस दफ्तर में एक महिला कर्मी भी बैठी थी, लेकिन वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही हमलावर फरार हो गए। महिला उनके पीछे कमरे से बाहर निकली तो पीछे -पीछे घायल व्यापारी भी बाहर निकला। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पता चला है कि हमलावर माफिया डॉन रवि पुजारी के भाई सुरेश पुजारी के गुर्गे हैं। सुरेश ने पिछले हफ्ते फोन करके व्यापारी से 5 करोड़ रुपये मांगे थे। व्यापारी सचदानंद कारिया ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन पुलिस शिकायत पर सोती रही और गुंडे अपना काम कर निकल गए। अब उल्हासनगर नंबर 1 पुलिस थाना की पुलिस धरपकड़ में लगी है।
हद तो इस बात की है कि हत्या के बाद पुजारी ने इलाके के कुछ पत्रकारों को फोन कर हत्या की जानकारी दी और धमकाया कि उसकी बात नहीं मानने का अंजाम देख लो।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि 2 लोग दफ्तर में घुसे। उनमें से एक ने अपनी पैंट की जेब से पिस्तौल निकाली और सामने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी पर गोली चला दी। वीडियो में सचदानंद खतरे को भांपकर पिस्तौल को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसी दौरान गोली चली जो उनके पेट में जा लगी। घबराकर वे फिर से अपनी कुर्सी पर बैठ गए। हमलावर ने एक और गोली दागी लेकिन निशाना चूक गया।
वारदात के वक्त उस दफ्तर में एक महिला कर्मी भी बैठी थी, लेकिन वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही हमलावर फरार हो गए। महिला उनके पीछे कमरे से बाहर निकली तो पीछे -पीछे घायल व्यापारी भी बाहर निकला। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पता चला है कि हमलावर माफिया डॉन रवि पुजारी के भाई सुरेश पुजारी के गुर्गे हैं। सुरेश ने पिछले हफ्ते फोन करके व्यापारी से 5 करोड़ रुपये मांगे थे। व्यापारी सचदानंद कारिया ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन पुलिस शिकायत पर सोती रही और गुंडे अपना काम कर निकल गए। अब उल्हासनगर नंबर 1 पुलिस थाना की पुलिस धरपकड़ में लगी है।
हद तो इस बात की है कि हत्या के बाद पुजारी ने इलाके के कुछ पत्रकारों को फोन कर हत्या की जानकारी दी और धमकाया कि उसकी बात नहीं मानने का अंजाम देख लो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, उल्हासनगर, व्यापारी की हत्या, जबरन वसूली, सीसीटीवी में कैद, माफिया सुरेश पुजारी, केबल व्यावसायी सचदानंद कारिया, Mumbai, Ulhasnagar, CCTV Footage, Businessmen Murder