विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

यूजीसी की वेबसाइट डाउन, नेट परीक्षार्थी परेशान

मुंबई: देशभर के विश्वविद्यालयों में प्रवक्ता पद पर नियुक्तियों के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट - नेट) देने के इच्छुक लाखों छात्र आजकल बेहद परेशान घूम रहे हैं, और समस्या दूर होती नहीं दिखाई दे रही है, जिससे उनके भविष्य के सपने चकनाचूर होते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल मामला यह है कि मान्यताप्राप्त कॉलेजों में लेक्चररशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता हासिल करने के लिए विश्वविद्यालयों को नियंत्रित करने वाला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अथवा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित करता है। लेकिन इस बार परीक्षा के लिए सभी छात्रों का आवेदन फॉर्म भरना ही मुश्किल हो गया है, क्योंकि यूजीसी की वेबसाइट कई दिन से खराब है। हालांकि कुछ छात्र ऑनलाइन आवेदन करने में कामयाब हो गए हैं, परन्तु कुछ पूरा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, और कुछ के लिए तो फॉर्म भरने की शुरुआत भी नहीं हो पाई है।

यूजीसी ने आवेदन की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई कर दी है, लेकिन परेशानी ज्यों की त्यों है, क्योंकि वेबसाइट अब भी काम नहीं कर रही है। वर्ष 2011 में इस परीक्षा के लिए तकरीबन चार लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था, और इस बार भी लगभग इतने ही छात्रों द्वारा फॉर्म भरे जाने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार छात्र पहली मुश्किल ही पार नहीं कर पा रहे हैं, यूजीसी की वेबसाइट खोलने पर कनेक्शन के 'टाइम आउट' होने का एरर मैसेज आ जाता है।

छात्रों के मुताबिक उन्होंने जगह-जगह यूजीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर शिकायत की है, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मुंबई यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मानें, तो यूजीसी अपनी वेबसाइट को ठीक करने में जुटी है, लेकिन हफ्तेभर से जारी इन कोशिशों का फायदा मिलता नहीं दिख रहा। कई छात्रों का दावा है कि उन्होंने यूजीसी के दिल्ली से लेकर पुणे तक फैले सेंटरों से भी संपर्क की कोशिश की, लेकिन किसी ने जवाब देने की जहमत नहीं उठाई।

उल्लेखनीय है कि जून, 2012 में होने वाली इस नेट परीक्षा के लिए अंतिम समय में रजिस्ट्रेशन को लेकर हड़बड़ी और सर्वर के धीमे होने को देखते हुए यूजीसी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एक वक्तव्य के अनुसार, यूजीसी ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 2 मई, 2012 तक और केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट जमा करने की आखिरी तारीख 9 मई तक बढ़ा दी है। अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि सोमवार थी, और शाम पांच बजे तक 3,97,000 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com