शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो

मुंबई:

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा कर सरकार इस क्रांतिकारी नेता को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस का मुंह हमेशा के लिए बंद कर देगी।

ठाकरे ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस ने न केवल वीर सावरकर को बल्कि अन्य सभी क्रांतिकारियों को भी अपमानित किया है। अब सरकार को हर हाल में तत्काल वीर सावरकर को भारत रत्न देने की घोषणा करके कांग्रेस का मुंह हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।'

वहीं बीजेपी की मांग है कि सावरकर पर अपनी टिप्पणी के लिए कांग्रेस हर हाल में माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर बीजेपी कांग्रेस के सभी विधायकों एवं सांसदों के घर के बाहर आंदोलन करेगी। इस पर ठाकरे ने कहा कि सावरकर के लिए भारत रत्न की घोषणा करके यह ड्रामा हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इसके बाद कभी आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'

ठाकरे ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार को निश्चित तौर पर साहस दिखाना चाहिए और वीर सावरकर को भारत रत्न से नवाजना चाहिए। पहले वीर सावरकर के अपमान को लेकर शिवसेना कई बार आंदोलन कर चुकी है, मणिशंकर अय्यर पर चप्पल भी फेंके गए थे। संसद का काम भी रुका था।' उन्होंने कहा, 'पहले जो हमारे आंदोलन से अलग रहे वे अब वीर सावरकर के लिए आंदोलन की बात कर रहे हैं, यह अच्छी प्रगति है। लेकिन, कम से कम अब तो कुछ साहस दिखाएं।'

कांग्रेस ने 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 85वें सहादत दिवस पर नमन किया था और वीर सावरकर को विश्वासघाती करार दिया था जिसके बाद राजनीतिक तूफान मच गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा में कहा था, 'महात्मा गांधी हमारे हैं, सावरकर आपके हैं।' जिसका बीजेपी के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया था।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर बाद में स्वतंत्र वीर सावरकर के नाम से जाने गए। वह हिंदू राष्ट्रवादी थे, जिन्हें अंग्रेजों ने अंडमान-निकोबार द्वीप पर स्थित सेल्युलर जेल में डाल दिया था। पुणे और लंदन में पढ़े सावरकर की 82 वर्ष की अवस्था में 1966 में मुंबई में मौत हो गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)