विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2020

अमेरिका के दो-तिहाई मतदाताओं का मानना है- डोनाल्ड ट्रंप ही दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे

भले ही इसी साल नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी मतदाता मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए वोट दें या न दें, लेकिन देशभर में रजिस्टर्ड लगभग दो-तिहाई मतदाताओं को लगता है कि ट्रंप ही जीतेंगे.

अमेरिका के दो-तिहाई मतदाताओं का मानना है- डोनाल्ड ट्रंप ही दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भले ही इसी साल नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी मतदाता मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए वोट दें या न दें, लेकिन देशभर में रजिस्टर्ड लगभग दो-तिहाई मतदाताओं को लगता है कि ट्रंप ही जीतेंगे.

www.newsweek.com में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सभी राजनैतिक पार्टियों के लगभग 65 फीसदी रजिस्टर्ड मतदाताओं का कहना था कि ट्रंप ही 'निश्चित रूप से' या 'संभवतः' जीतने जा रहे हैं.

चेतन भगत ने दिल्ली के हालात पर साधा निशाना, बोले- पापा मेहमानों के साथ ड्राइंग रूम में बैठे हैं और...

newsweek.com ने 20 और 22 फरवरी के बीच CBS News/YouGov द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के नतीजों के हवाले से बताया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों की तुलना में रिपब्लिकन समर्थक ज़्यादा आश्वस्त नज़र आ रहे हैं. ग्रांड ओल्ड पार्टी (GOP) के नाम से जानी जाने वाली रिपब्लिकन पार्टी के 90 फीसदी रजिस्टर्ड मतदाताओं ने ट्रंप की जोबारा जीत की उम्मीद व्यक्त की. कुल मतदाताओं में से सिर्फ एक-तिहाई से कुछ अधिक ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 'निश्चित रूप से नहीं' या 'संभवतः नहीं' जीतेंगे.

आज दिल्ली लुभा नहीं रही, डरा रही है - जाफराबाद-मौजपुर की आंखों देखी कहानी, रिपोर्टर की ज़ुबानी

उधर, डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक राष्ट्रपति पद के लिए अपने संभावित प्रत्याशी की जीत को लेकर निश्चित नहीं हैं, और आधे से भी कम लोगों का कहना है कि उनका कोई भी प्रत्याशी नवंबर के चुनाव में 'शायद' जीत सकता है. वरमॉन्ट के सीनेटर बर्नी सैन्डर्स राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट प्रत्याशी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com