नई दिल्ली:
13 बच्चों के अपहरण और उनमें से नौ की हत्या की दोषी महाराष्ट्र की दो बहनों को जल्द ही फांसी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेणुका शिंदे और सीमा गावित की दया याचिका खारिज कर दी है।
इनके परिवार वालों को बताया गया है कि उन्हें किसी भी वक्त फांसी दी जा सकती है। कोल्हापुर की इन दोनों बहनों को वर्ष 1990 से 1996 के बीच बच्चों की हत्याओं के मामले में साल 2001 में मौत की सजा सुनाई गई थी।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों गरीब बच्चों का अपहरण कर उनसे जबरन चोरी करवाती थीं। जब ये बच्चे बड़े हो जाते थे, तो दोनों बहनें इन बच्चों के सिर फोड़कर, लोहे की रॉड से वार करके या गला दबाकर उनकी हत्या कर देती थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फांसी की सजा, मौत की सजा, दया याचिका, महिला को फांसी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, Death Sentence, Women To Be Hung, Mercy Petition, President Pranab Mukherjee