विज्ञापन
This Article is From May 12, 2012

मेरठ के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

मेरठ: मेरठ में शनिवार सुबह डॉक्टर अम्बेडकर हवाई पट्टी पर विमान से टकराने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। मरने वाले शख्स का नाम योगेश गर्ग है और वह हादसे के समय हवाई पट्टी पर खड़े होकर फोटोग्राफी कर रहा था। बताया जा रहा है कि दो सीटों वाले इस ट्रेनी विमान का मालिक योगेश गर्ग ही था।

योगेश गर्ग ने इस विमान को ट्रेनिंग के लिए लीज पर दे रखा था। सुबह योगेश अपने दोस्तों के साथ हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग देखने के लिए पहुंचे थे। हादसे में दोनों पायलटों को कोई चोट नहीं लगी है। टक्कर लगने से विमान का पहिया क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और विमान के पायलट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Plane Crash, Plane Crash In Meerut, विमान हादसा, मेरठ में विमान हादसा