
आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी कर उनके चचेरे भाई समेत तीन लोग को लिया हिरासत में ले लिया गया है. केन्द्रीय एजेंसियों ने जहानाबाद पुलिस के साथ बीते देर रात शरजील के घर पर छापेमारी की है. हालांकि इस कार्रवाई शरजील का कोई पता नहीं मिल पाया है लेकिन पुलिस उनके दो रिश्तेदरों और एक कार चालक को हिरासत में लिया है. इस बाबत जहानाबाद एसपी मनीष ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों ने सहयोग मांगा था और उसी कड़ी में जहानाबाद पुलिस ने सहयोग किया है.
SSP Aligarh Akash Kulhari: Two teams have been sent to arrest Sharjeel Imam (former JNU student & organiser of anti-CAA protest at Delhi's Shaheen Bagh). We are working in coordination with Delhi Police and Bihar Police. pic.twitter.com/wy1XnOAQUa
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2020
एसपी ने कोई खास जानकारी देने से बचते नजर आए. शरजील इमाम जदयू नेता रहे अकबर इमाम के बेटे हैं और जहानाबाद के काको के रहने वाले हैं. हालांकि अभी परिवार पटना रहता रहा है. शरजील IIT मुंबई से कंप्यूटर साईंस में ग्रेजुएट है. फिलहाल JNU में सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडी में रिसर्च कर रहे हैं. इनके पिता अकबर इमाम एक बार जदयू से विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि आरजेडी के सच्चिदानंद यादव से हार गये थे. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस की दो टीमें भी शरजील इमाम के लिए लगाई गई हैं. यह जानकारी अलीगढ़ के एसएसपी ने दी है. दिल्ली पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है.
The protest at Shaheen Bagh is to protect the constitutional morality of this nation.
— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) January 25, 2020
No one individual's videos, statements or articles can represent the movement.#ShaheenBaghTruth pic.twitter.com/vldJ9V8hsD
आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के शुरुआती दौर में उसके आयोजकों में से एक रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम पर असम पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. बता दें, यह मुकदमा उस वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें इमाम उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करते हैं. उनका यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और इसके बाद ही असम पुलिस ने इमाम पर केस दर्ज किया है. NDTV से बात करते हुए असम पुलिस ने कहा कि JNU में मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री के एक छात्र शरजील इमाम पर आपराधिक साजिश, राष्ट्रद्रोह और धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं