विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

यूपी में नहीं रुक रहे रेप, दो बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आए

यूपी में नहीं रुक रहे रेप, दो बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश में दो जगह से बलात्कार के मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले बच्चियों के साथ रेप के हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है जहां 8वीं क्लास की छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह स्कूल से बाहर निकली तो एक स्कॉर्पियो में 4 लड़के, 5 लड़कियां और एक ड्राइवर बैठा हुआ था जिन्होंने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया।

लड़की का आरोप है कि वे लोग उसे किसी सुनसान जगह पर ले गए। यहां एक लड़के ने उसके साथ रेप किया। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लड़की ने बयान दिया है कि गाड़ी में 10 लोग पहले से थे। लड़की की शिकायत की जांच की जा रही है।

वहीं, कानपुर के तक्शीनपुर गांव की 3 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची को सोते समय कथित तौर पर कोई शख़्स घर से उठाकर ले गया। कथित तौर पर खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी। सुबह बच्ची का शव खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। मामले की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बलात्कार, Rape, UP