विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2015

बिहार : विवाद के बाद 2 पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मारी गोली

बिहार : विवाद के बाद 2 पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मारी गोली
पटना:

बिहार में राजधानी पटना के बिक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को दो पुलिसकर्मियों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पुलिसकर्मी रामकिशन यादव और सदानंद कुमार बिक्रम प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में तैनात थे।

गोली चलने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी और दोनों ने उत्तेजना में अपने-अपने सर्विस रायफल से एक-दूसरे पर गोली चला दी। दोनों पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विवाद और बहस के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पटना, पुलिस वालों में झड़प, Two Policemen Shoot Each Other, Bihar, Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com