मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में आज एक आईईडी विस्फोट होने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के उग्रवादियों पर इसकी साजिश का संदेह है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब रोंगराम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जिले के तेबरांगरे इलाके में नियमित गश्त पर थे।
वेस्ट गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने पीटीआई से कहा कि शाम करीब 5 बजे जब विस्फोट हुआ, तब पुलिस वाहन में पांच लोग थे।
उन्होंने कहा, 'एक पुलिस दल को मौके पर भेज दिया गया है। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आईईडी में टाइमर फिट था या नहीं। हमें लगता है कि यह जीएनएलए की करतूत है।' किसी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जवान आर्फियस खिमदीत की तुरा सिविल अस्पताल ले जाने के रास्ते में मौत हो गयी वहीं लांबेरदू सुचियांग ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अस्पताल में भर्ती तीन घायलों में से राहुल मारक की हालत गंभीर है।
सूत्रों ने बताया कि पांचों पुलिसकर्मियों की उम्र करीब 30 साल है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जीएनएलए को शांति प्रक्रिया में शामिल नहीं करने को कहा है। चोकपोट में एक महिला की हत्या समेत कुछ हिंसक गतिविधियों में संगठन की संलिप्तता को देखते हुए ऐसा कहा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं