विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2012

मेघालय में दो पुलिसकर्मियों को पेशाब पीने को किया मजबूर

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेघालय पुलिस के एक बटालियन के एक प्रशिक्षक को दो नए भर्ती हवलदारों पर अपने साथी प्रशिक्षुओं का पेशाब पीने के लिए दबाव बनाने के बाद नौकरी से हटा दिया गया है।
शिलांग: मेघालय पुलिस के एक बटालियन के एक प्रशिक्षक को दो नए भर्ती हवलदारों पर अपने साथी प्रशिक्षुओं का पेशाब पीने के लिए दबाव बनाने के बाद नौकरी से हटा दिया गया है।

पश्चिमी गारो हिल्स जिले में गोराग्रे में द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन में रविवार को यह घटना हुई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सामुदायिक रसोई में दोपहर के खाने के समय दोनों हवलदारों एक अन्य नवनियुक्त हवलदार से झगड़ा हो गया था।

प्रशिक्षक ने कथित तौर पर तीनों हवलदारों से बोतलों में पेशाब करने के लिए कहा और फिर उन दोनों हवलदारों पर उसे पीने के लिए दबाव बनाया। रात के समय 600 हवलदारों के सामने यह घटना हुई।

मेघालय पुलिस अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षक को उसके पद से हटा दिया है और उससे इस घटना के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा है। द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन के कमांडेंट एन राजामाथानंदन ने बताया, इस तरह की सजा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह उन्हें अतिरिक्त अभ्यास की सजा दे सकते थे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Forced To Drink Urine, पेशाब पीने को मजबूर किया, पुलिसवालों को पेशाब पिलाया, मेघालय पुलिस, Meghalaya Police, Constables Forced To Drink Urine