विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2020

कई राज्यों में हजारों लोगों से 42,000 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार 

कई राज्यों में पोंजी घोटाले के जरिये अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से करीब 42,000 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कई राज्यों में हजारों लोगों से 42,000 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार 
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कई राज्यों में पोंजी घोटाले के जरिये अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से करीब 42,000 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश की मैसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नामक निजी कंपनी के निदेशकों संजय भाटी और राजेश भारद्वाज के रूप में की गई है. उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में पंजीकृत थी. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भाटी की कंपनी ने उन्हें धोखा दिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) डॉ. ओपी मिश्रा ने दोनों के काम करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया कि किसी तरह से आरोपी पीड़ितों को जाल में फंसाते थे.

जामताड़ा से चल रहा खेल, ठगी के पैसों से भरे जा रहे थे लोगों के बिल; दिल्ली पुलिस ने 2 को पकड़ा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com