विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2014

मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन आज रहेंगे बंद

मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन आज रहेंगे बंद
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशन- केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन सोमवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे। यह फैसला सीमांध्र और तेलंगाना कार्यकर्ताओं के यहां होने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा,  "सीमांध्र और तेलंगाना समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा वीवीआईपी हस्तियों के आवासों के नजदीक प्रदर्शन किए जाने की संभावना की वजह से दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुरक्षा कारणों से दो मेट्रो स्टेशन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे।"

हालांकि, केंद्रीय सचिवालय से यात्री पहले की तरह मेट्रो बदल सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, तेलंगाना विरोध, वाईएसआर कांग्रेस, जगन मोहन रेड्डी, Delhi Metro, Telangana Protest, YSR Congress, Jagan Mohan Reddy