महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिस कमांडो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
यह घटना महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ (कांकेर जिला) से लगे माओवाद प्रभावित जिला की सीमा पर स्थित हिंसा प्रभावित टिकमेदा गांव के पास देर शाम हुई।
पुलिस महानिरीक्षक रविंद्र कदम ने बताया, 'हमारे दो कमांडो मारे गए जबकि एक घायल हो गया।' यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब राज्य पुलिस के विशेष सी 60 कमांडो सहित संयुक्त सुरक्षा बल दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में एक नक्सल रोधी अभियान पर थे। अभियान सुबह से चल रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल को गढ़चिरौली जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ समाप्त हो गई है। पुलिस को लगता है कि मुठभेड़ में दो नक्सली भी मारे गए हैं, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं