विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का दो दिन का कश्मीर दौरा आज से

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी भी शामिल, जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर बैठकें होंगी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का दो दिन का कश्मीर दौरा आज से
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर जाएगा.
जम्मू: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को श्रीनगर जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर बैठकें करेगा.

कश्मीर पर कांग्रेस का नीति नियोजन समूह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता के लिए कश्मीर का दौरा कर रहा है. यह समूह कारोबारी संगठनों और नागरिक समाज के साथ भी बैठकें करेगा.

यह भी पढ़ें : ...जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

मीर ने कहा, ‘‘समूह ने 10-11 सितंबर को जम्मू में अपने दौरे का पहला चरण पूरा किया था. अब नए दौर की वार्ता के लिए यह समूह श्रीनगर का दौरा करेगा.’’ सिंह के अलावा इस समूह में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव अंबिका सोनी भी हैं.

VIDEO : बुरे हाल में अर्थव्यवस्था

मीर ने कहा कि यह दल दूसरे राजनीतिक संगठनों के लोगों से भी मिलेगा. इस समूह का गठन इस साल अप्रैल में किया गया था. पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक समूह के बाद में लद्दाख का दौरा करने की भी योजना है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com