
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने के नोटिस पर उनके और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. कपिल को नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को सौरभ ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि कपिल मिश्रा को अपनी सीट खोने का डर सता रहा है. इसके बाद कपिल ने भी जवाब देते हुए भारद्वाज के साथ सीएम केजरीवाल पर भी हमला बोला है.
सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर लिखा, 'भाषण अपने घर पर ख़ूब सुनाना, कल स्पीकर साहेब को इतना बता देना कि तुम्हारे फेस्बुक पर जो विडीओ है, जो ट्ट्विटर पर विडीओ है,वो सही हैं. तुम उसपर कायम हो. बस इतने में आपकी विधायकी गई. डरना मत,कल आकर यही बोल देना बस. विधानसभा में मैंने तुम्हें व्हिप की ताक़त दिखाई है, याद है ना?'
इसके बाद कपिल मिश्रा ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'पेचकस बाबू - डरपोक केजरीवाल से कह दो हिम्मत हैं तो मीडिया के कैमरों के सामने सुनवाई कर लो. केजरीवाल को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी. डरकर भागना मत, मेरा बयान होने देना और मेरे गवाहों को आने देना विधानसभा में, इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आंदोलन की हत्या का हिसाब होगा इस मुकदमें में.'
भाषण अपने घर पर ख़ूब सुनाना
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 9, 2019
कल स्पीकर साहेब को इतना बता देना कि तुम्हारे फ़ेस्बुक पर जो विडीओ है, जो ट्ट्विटर पर विडीओ है,वो सही हैं, तुम उसपर क़ायम हो
बस इतने में आपकी विधायकी गई
डरना मत,कल आकर यही बोल देना बस
विधानसभा में मैंने तुम्हें व्हिप की ताक़त दिखाई है , याद है ना ? https://t.co/eF0ySVtIyi
कपिल मिश्रा का कहना है कि उनके खिलाफ केस की सुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने बंद कमरें में सुनवाई का आदेश देते हुए मीडिया की एंट्री को बैन कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दिए गए 41 पन्नों के नोटिस में सिर्फ 10 पन्ने ही हैं और 31 पन्ने गायब हैं. उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल के हर घोटाले को तथ्य के साथ विधानसभा में रखेंगे.
मेरे खिलाफ केस की सुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया की एंट्री बैन कर दी हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 9, 2019
बंद कमरें में सुनवाई का आदेश
मुझे दिए गए नोटिस में से भी 41 में से 31 पन्ने गायब
केजरीवाल को इतना डर क्यों लग रहा हैं?
इस केस में केजरीवाल के हर घोटाले के तथ्य विधानसभा में रखूंगा pic.twitter.com/Sun9GffAMK
बता दें हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने दो बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का स्पीकर से अनुरोध किया था. दरअसल चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा और करावल नगर से कपिल मिश्रा पिछले काफी समय से पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना मोर्चा खोले हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं