विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2021

महाराष्ट्र के जलगांव में सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 15 की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में यावल तहसील के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. यहां पर देर रात पपीते लेकर जा रही एक ट्रक पलट गई. ट्रक में सवार मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं.

जलगांव के किनगाव के पास सड़क हादसे में 15 की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जलगांव:

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के मौत की खबर है. देर रात को एक ट्रक पलट गया, जिससे गाड़ी में सवार मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी है कि जलगांव जिले के यावल तहसील में किनगाव के पास सड़क दुर्घटना हुई है.

यहां पर देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रहा था, जो अचानक पलट गया. हादसे के वक्त पपीतों के ऊपर सो रहे मजदूर हादसे से गाड़ी के चपेट में आ गए. हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर है. वहीं, तीन लोग जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है. 

जलगांव पुलिस के मुताबिक, ट्रक रावेर जा रहा था. सभी मजदूर रावेर के रहने वाले थे.

बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार को ऐसा ही खतरनाक सड़क हादसा हुआ था, जहां एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और बस चार बच्चे बच पाए थे. बस में 18 लोग सवार थे और चित्तूर के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com