प्रतीकात्मक तस्वीर
अगरतला:
त्रिपुरा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर एक आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप गिरफ्तार किया गया है. लड़की अपने मित्र के साथ दुर्गा पूजा समारोह के दौरान पंडाल में आई थी.
पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने बताया, 'एक आदिवासी लड़की ने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के डिप्टी कमांडेंट बिष्णु देबनाथ के खिलाफ रविवार रात उत्तरी त्रिपुरा में स्थित धलाई जिले के चैलेंगता में शिकायत दर्ज कराई है.' उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.'
देबनाथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई करने में माहिर विशिष्ट बल की 8वीं बटालियन से संबद्ध हैं. वहीं रविवार रात एक अन्य घटना में तेज गति की एक कार ने भक्ति में झूम रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए. इस घटना से आहत लोगों ने कार जला दी और वाहन चालक और उसके दोस्तों को पुलिस को सुपुर्द करने से पहले उनकी जमकर पिटाई की.
पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने बताया, 'एक आदिवासी लड़की ने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के डिप्टी कमांडेंट बिष्णु देबनाथ के खिलाफ रविवार रात उत्तरी त्रिपुरा में स्थित धलाई जिले के चैलेंगता में शिकायत दर्ज कराई है.' उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.'
देबनाथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई करने में माहिर विशिष्ट बल की 8वीं बटालियन से संबद्ध हैं. वहीं रविवार रात एक अन्य घटना में तेज गति की एक कार ने भक्ति में झूम रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए. इस घटना से आहत लोगों ने कार जला दी और वाहन चालक और उसके दोस्तों को पुलिस को सुपुर्द करने से पहले उनकी जमकर पिटाई की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिपुरा, Tripura, आदिवासी लड़की से छेड़छाड़, Molesting Tribal Girl, Durga Puja Festival, दुर्गा पूजा