
त्रिपुरा में बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के सदस्यों की एक कार और 20 मोटरसाइकिलों में आग लग गई. जिससे ये वाहन जलकर खाक हो गए. ये वाहन धर्मनगर के पश्चिम चंद्रपुर में पंचायत चुनावों की कैंपेनिंग में गए थे. इस घटना में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता घायल हुए हैं और उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है. बीजेपी ने इस घटना में CPI(M) का हाथ होने का आरोप लगाया है. त्रिपुरा में इस समय बीजेपी की सरकार है और वहां बिप्लव कुमार देब सीएम हैं.बीजेपी की सरकार रहते हुए उसके कार्यकर्ताओं के वाहनों में लगी आग की वजह से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
Tripura: One car & around 20 motorcycles of BJP Yuva Morcha members who had gone for Panchayat Polls campaigning in Paschim Chandrapur in Dharmanagar, were set on fire. 3 injured BJP supporters sent to hospital. BJP alleges CPI(M)'s role in the incident. pic.twitter.com/zgUJhG6Vou
— ANI (@ANI) July 7, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं