विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2019

NDA में सहयोगी पार्टी जदयू ने बताया वह क्यों कर रही है तीन तलाक बिल का विरोध

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि तीन तलाक संबंधी विधेयक मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के मकसद से लाया गया है और उसे किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये.

NDA में सहयोगी पार्टी जदयू ने बताया वह क्यों कर रही है तीन तलाक बिल का विरोध
जदयू प्रमुख और बिहार सीएम नीतीश कुमार.
नई दिल्ली:

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास होने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में पेश किया गया. जहां भाजपा बिल को पास कराने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी दल इसके विरोध में हैं. अधिकत्तर विपक्षी दलों की मांग है कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. एनडीए में सहयोगी पार्टी जदयू भी इस बिल के विरोध में हैं. लोकसभा में बिल पेश होने के बाद जदयू ने वॉकआउट कर दिया था, वहीं मंगलवार को राज्यसभा से भी जदयू ने वॉकआउट कर दिया.

जदयू बिहार अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जदयू इस बिल का विरोध क्यों कर रही है. उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'तीन तलाक बिल पर सरकार को मुस्लिम समुदाय के साथ बात करनी चाहिए थी. उनकी सहमति लेना जरूरी था. इस मामले पर अभी समाज में और जन जागरण की जरूरत है. सामाजिक जागरूकता कैम्पेन चलाना जरूरी होगा.'

तीन तलाक बिल LIVE Updates: राज्यसभा से JDU ने किया वॉकआउट, YSR कांग्रेस करेगी विरोध

वहीं जयदू के वॉकआउट करने पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा, 'हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है. जदयू ने तीन तलाक बिल को अपने तराजू पर तौला और बहिष्कार करने का निर्णय किया. हमें विश्वास है कि तीन तलाक बिल हम पास करा लेंगे.' बता दें, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश किया. प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक निषेध विधेयक मानवता, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने वाला है.

इस भोजपुरी स्टार को पति ने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर दिया तलाक, 2016 में की थी लव मैरिज

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि तीन तलाक संबंधी विधेयक मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के मकसद से लाया गया है और उसे किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एक फैसले में इस प्रथा पर रोक लगाने के बावजूद तीन तलाक की प्रथा जारी है. इस विधेयक को लोकसभा से पिछले सप्ताह पारित किया जा चुका है. 

Triple Talaq Bill 2019: पढ़िए, तीन तलाक बिल में क्या हैं प्रावधान

प्रसाद ने कहा, ‘इस मुद्दे को राजनीतिक चश्मे या वोट बैंक की राजनीति के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये. यह मानवता का सवाल है. यह महिलाओं को न्याय दिलाने के मकसद से एवं उनकी गरिमा तथा अधिकारिता सुनिश्चित करने के लिये पेश किया गया है. इससे लैंगिक गरिमा एवं समानता भी सुनिश्चित होगी.' 

VIDEO: तीन तलाक बिल: क्या है राज्यसभा का गणित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com